*रोटरी क्लब ने लोगों को किया जागरूक, बांटे मास्क। हर खबर पर पैनी नजर।*

वन्दना झा

समस्तीपुर:- कोरोना वायरस के विरूद्ध जारी राष्ट्रव्यापी जंग में सभी की सहभागिता जरूरी है। हम अपने घरों में रह कर, सतर्कता बरत कर,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर इस जंग में देश की जीत सुनिश्चित कर सकते हैं। उक्त बातें रोटरी क्लब आॅफ समस्तीपुर सिटी की प्रेसिडेन्ट इलेक्ट डाॅ०अमृता ने लोगों से कही। बताते चलें कि स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रिय विश्व प्रसिद्ध संस्थान रोटरी क्लब समस्तीपुर के सदस्यों के द्वारा जरूरतमंदों और सड़क किनारे बसर कर रहे लोगों के बीच साबुन, मास्क आदि का वितरण करने के साथ साथ घर मुहल्ले को सेनेटाइजर करने का कार्य किया जा रहा हैं।

इसी कडी में रोटरी क्लब की प्रेसिडेन्ट इलेक्ट डाॅ०अमृता कुमारी ने बुधवार को रोटेरियन सुनीता केडिया द्वारा निर्मित करीब 300 मास्क का वितरण किया। रोटेरियन विमल केडिया के सहयोग से सयोगियों व अन्य कर्मियों के लिए जिला विकास आयुक्त को मास्क सौंपे। इसके अलावा सडक किनारे फल सब्जियों की दुकानेां पर बैठे लोगों को भी मास्क दे कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक किया। बताते चलें कि श्रीमति केडिया ने अपने खाली समय में प्रतिदिन मास्क बना कर आम लोगों तक पहुँचाने को संकल्पित हैं।

Related posts

Leave a Comment