
रमेश शंकर झा
दरभंगा:- जिले के हायाघाट प्रखंड के रसलपुर,पटोरी व घोषरमा गाँव मे अन्तराष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए

विकासशील इन्सान पार्टी के वरीय नेता शंकर चौधरी ने अपने निजी कोष से कई गाँवों मे समाजिक दुरी बना,जागरूकता अभियान चलाकर साबून व मास्क तथा कई जरूरतमंद समान वितरण किया।

श्री चौधरी ने आमजनों से कहा की कोरोना से जंग मे जनहित हमारी भक्ति है अगामी तीन मई तक समाजिक दुरी बनाए रखने लॉकङॉउन का पालन एवं बिमारी से बचाव के लिए

स्वच्छता के साथ ही जनता को भी इस कोरोना जैसे दुश्मन से एकजुट होकर लड़ाई करनी होगी।
लॉकडाउन मे किसी भी समस्या के लिए अपना मोबाइल नम्बर लोगों को दिए।

क्षेत्र के लोगों ने भी उनके कार्य की सराहना की और जागरूकता कार्यक्रम मे कई लोग शामिल हुए।