धीरज कुमार झा
पटना:- राजधानी के जक्कनपुर थानेदार पर गलत आरोप लगाने वाले ट्रेफिक सिपाही अजय कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। जक्कनपुर थानेदार पर गलत आरोप लगाने वाले ट्रेफिक पुलिस के सिपाही अजय कुमार को ट्रेफिक एसपी अमरकेश डी ने सस्पेंड कर दिया है ।दरअसल कुछ दिनों पहले लॉकडाउन के दौरान एक घटना सामने आई थी जिसमें पटना के ट्रेफिक सिपाही अजय कुमार ने जक्कनपुर थाना की पुलिस पर आरोप लगाया था. ट्रेफिक सिपाही अजय कुमार ने दावा किया था कि ड्यूटी से वापस घर लौटने के बाद वो सिविल ड्रेस पहनकर घर से बाहर निकले थे. उनकी माँ को ब्लड प्रेशर की बीमारी है इसलिए वो बीपी की दवाई लाने के लिए घर से बाहर निकले थे. जब वो वापस लौट रहे थे तो रास्ते मे उन्हें जक्कनपुर थाना की पुलिस टीम ने रोक लिया. पूछताछ करने पर दवा लेकर लौटने की बात बताई भी उसके बाद भी उन्हें मारापीटा गया ।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए जक्कनपुर थाना के एसआई को सस्पेंड कर दिया गया था । लेकिन सच उस वक्त सामने आया जब थाने में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया और ट्रेफिक सिपाही का झूठ पकड़ा गया. ट्रेफिक सिपाही ने दवा लाने की बात कही थी लेकिन सीसीटीवी फुटेज में उसके हाथ मे कोई पर्ची नही दिखाई दी . सीसीटीवी खंगालने के बाद यह साबित हो गया कि ट्रेफिक सिपाही अजय कुमार झूठ बोलकर पुलिस की छवि खराब कर रहा था. जिसके बाद ट्रेफिक एसपी अमरकेश डी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया ।