*जिला राजद सचिव मो० परवेज आलम ने विभिन्न मुद्दों की मांग सरकार से की। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के महेशपट्टी पंचायत निवासी व जिला राजद सचिव मो० परवेज आलम ने कहा है कि बिहार सरकार ने घोषणा किया था, राशनकार्ड धारकों को जैसे हर माह अनाज मिलता है वो पूर्व से तय रियायती दर 2 रूपये प्रति किलोग्राम गेहूं और 3 रूपये प्रति किलोग्राम चावल मिलेगा ही, साथ ही प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम चावल भी मुफ्त मिलेगा। जबकि प्रत्येक परिवार को 1 किलोग्राम दाल दी जाएगी। लेकिन महेशपट्टी पंचायत सहित उजियारपुर प्रखंड के कई पंचायतो में उपभोक्ताओं को इसे अब तक मुहैया नहीं कराया गया है। इसके साथ ही उजियारपुर प्रखंड के कई पंचायतो के हजारों राशन कार्डधारियों को भी अब तक 1,000 रुपये प्राप्त नहीं हुए है। वहीँ राजद जिला सचिव मोo परवेज आलम ने कहा कि इसी प्रकार उजियारपुर के किसानो को भी अब तक रबी फसल की क्षतिपूर्ति अनुदान नहीं मिल सका है। उन्होंने कहा कि फरवरी-मार्च माह में हुई बारिश, ओलावृष्टि और आंधी से किसानों की फसल को काफी क्षति पहुंची थी। उन्हीने कहा कि इस समय प्रदेश में सबसे ज्यादा बदहाल किसान है। उनकी फसल ओलावृष्टि और असमय बरसात से पहले ही चौपट हो गई थी। प्रदेश की सरकार ने अब तक किसानों को फसल का मुआवजा नहीं दिया है। किसान चिंतित और परेशान है। राजद नेता ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन है।

वहीं बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि ने फसलों को पहले ही काफी नुकसान पहुंचाया है और अब लॉकडाउन के चलते तैयार फसलों को काटने व अगली फसल बोने के लिए खेतों को तैयार करने में भी किसानों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे तैसे जिन किसानों ने फसल काट भी ली है तो क्रय केंद्र बंद हैं। जिला राजद सचिव मोo परवेज आलम ने सरकार से मांग की है कि महेशपट्टी पंचायत सहित उजियारपुर प्रखंड के सभी किसानो को फसल क्षतिपूर्ति अनुदान मुहैया कराया जाय तथा राशनकार्ड धारक परिवारों को जन वितरण प्रणाली की दुकानों में नियमित तौर से हर माह मिलने वाले राशन के अतिरिक्त मुफ्त अनाज का वितरण यथाशीघ्र कराने हेतु आवश्यक, अपेक्षित व न्यायोचित पहल किया जाय। इस आशय की जानकारी राजद के राकेश कुमार ठाकुर के द्वारा प्रेस को मिला।

Related posts

Leave a Comment