नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के लदौरा पंचायत में माँ भगवती स्थान पर शांति समिति की बैठक हुई। जिसमे कोरोना वायरस और लॉकडाउन पर विशेष विचार विमर्श किया गया। इस बैठक के कई खास फैसले भी लिए गए जिस पर शख्ती से पालन कराने का निर्णय लिया गया है।
जैसे बाहर से आये व्यक्ति को नही आने देना है, चौक पर सब्जी बेचने और खरीदने वालों को शारीरिक दूरी बनाए रखने का शख्ती से पालन करना, पंचायत में हो रहे मनरेगा योजना के द्वारा कार्यो और नल जल योजना के कार्यो में मुखिया अनामिका देवी और पंचायत सचिव के द्वारा दस प्रतिसत घुस लेने का गंभीर आरोप लगाया गया है यह बहुत ही निंदनीय है।
अगर यह बात सही है तो इस पर जांच कर सख्त करवाई करने की जरूरत है। सरकार के द्वारा निर्देश दिया जा चुका है कि मुखिया अपने पंचायत पर ध्यान रखें सभी प्रकार के सुविधा दे। लेकिन अभी तक इस पंचायत में कुछ नही किया गया है, नही मास्क दिया गया है, नही साबुन दिया गया, नही राशन दिया जा रहा है सहित इत्यादि समान नही दिया गया।