रंजीत कुमार
पटना:- बिहार में नेपाल के रास्ते 50 के करीब कोरोना संक्रमित को भेजे जाने की गृह मंत्रालय की सूचना के बाद बिहार सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। भारत नेपाल सीमा पर SSB को इस बाबत अलर्ट कर दिया गया है।
वहीँ बिहार में किसी प्रकार की बाहरी घुसपैठ को रोकने के लिए नेपाल से सटे सीमा पूरी तरह से सील कर दी गई हैं। वहीं सीमावर्ती जिलों को अलर्ट पर रखा गया है।
गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुब्हानी ने बताया कि बिहार सरकार ने गृह मंत्रालय के पत्र के बाद सभी संबंधित जिलों के डीएम और एसपी को इस बाबत आगाह कर दिया है।
गृह मंत्रालय भारत सरकार ने SSB की खुफिया विंग के इनपुट के बाद बेतिया के डीएम और एसपी को इस घुसपैठ को लेकर अवगत कराया था। वंही डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस हर गतिविधियों पर नज़र बनाये हुए है।