*प्रधानमंत्री के आह्वान पर भाजपा युवा जिला कोषाघ्यक्ष अविनाश सिंह चन्देल ने दीपक जलाकर कोरोना के खिलाफ एकजुटता का परिचय दिया। हर खबर पर पैनी नजर।*

वन्दना झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- भारत के प्रधानंमत्री के आह्वान पर वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा युवा जिला कोषाघ्यक्ष अविनाश सिंह चन्देल ने 5 अप्रैल की रात्रि 09 बजे दीपक जलाकर कोरोना के खिलाफ एकजुटता का परिचय दिया। इसके साथ 9 सुत्र का संकल्प भी लिया, साथ ही उनके आह्रान पर क्षेत्र के हजारो लोगो ने भी घर की बत्ती बुझाकर 09 मिनट तक दीप जलाकर एकजुटता का परिचय दिया।

वहीँ किसनपुर बैकुन्ठ आवास पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में परिवार, मित्र भी अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर अविनाश सिंह चन्देल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में संपूर्ण देश एक है। जो लोग देश में उन्माद पैदा कर रहै है उनके खिलाफ भी कठोर कारवाईं होना चाहिये। भारत कि संस्कृति गंगा और यमुना तहजीब की रही है।जिस तरह कुछ लोग देश में आत्मघाती कदम उठा रहे है,

उन्हे देश बर्दाश्त करने वाला नही है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं स्वास्थ्य क्रर्मी, मिडिया बन्धु, प्रशासनिक, सविल, अधिकारी गण एवं समाजिक लोगो के द्वारा इस संकट की घड़ी में किये गये कार्यो की प्रशंसा किया। उन्होने कहा क्रेन्द्र एवं राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है, रोग का मात्र दवा लॉकडाऊन,

सोशल डिस्टनसिंग,बसाफ सफाई के नियम का पालन करे ओर सरकार के द्वारा दिये जा रहे निर्देश का पालन करके ही हम सभी एकजुटता से इस महामारी का मुकाबला कर पाएंगे। सभी से आग्रह किये की प्रधानमंत्री कोष में अधिक से अधिक लोग सहायता राषि दे। कोरोणा हारेगा, भारत जितेगा।

Related posts

Leave a Comment