अंतर्मन के प्रकाश का दीपक जलाया
वंदना झा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के खानपुर प्रखंड के नत्थूद्वार गांव के युवाओं ने पर्यावरण प्रेमी त्रिपुरारी झा एवं रवि कुमार के नेतृत्व में भारत का मानचित्र बनाकर एवं भारत माता की तस्वीर व तिरंगा झंडा के साथ 105 दीप जलाया। वहीँ युवाओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम्, कोरोना हारेगा भारत जीतेगा, जय हिंद जय भारत के नारों के साथ उत्सुकता पूर्ण दीप जलाया।
त्रिपुरारी झा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आवाह्न पर कोरोना वायरस जैसे महामारी रूपी अंधकार को दीप जलाकर सकारात्मक एवं एकता का प्रदर्शित करने एवं प्रकाश पर अनेकता में एकजुटता का परिचय दिया। युवाओं ने आओ हम दीया जलाएं इस भंवरी नगरी को उजाला भर जाए, आओ हम दिया जलाएं, युवाओं ने इनके नाम दिए जलाएं, राष्ट्रीय हित का,
नैतिकता का, युगपुरुष का, मां भारती का, गरीब भूखे बेसहारों के सहारो का, भारत के किसानों का, शासनध्यक्षों का, डूबती हुई आशाओं के किनारों का, वीर सैनिकों का,स्वास्थ्य कर्मियों का, दिग्भ्रमित मानव की नादानी का, मीडिया कर्मियों का, दीप आशाओं का,भारत के संतों का, पुलिस प्रशासन का नैतिक मूल्यों का, सुनी भारत की धरती पर पुनः नई सवेरा का,
मानवता का, कर्म निष्ठा का, एकता का,.. सर्वे भवन्तु, सुखिनः सर्वे संतु निरामया:, की कामना के साथ दीपक किया। वहीँ छात्र नेता गौतम कुमार,प्रिंस कुमार ,सौरभ , दुर्गेश कुमार ,साकेत , राजू , नीतीश , सुधांशु , विद्यानशू , राजेश ,मनीष अन्य युवाओं ने दीप जलाकर, कोरोना हारेगा भारत जीतेगा का जयघोष किया।