नवीन कुमार वर्मा।
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के चकमेहसी थाना के डरोड़ी गांव से शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिल की चोरी कर ली। इस मामले में पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है। इस संदर्भ में डरोडी गांव निवासी रामभरोस ठाकुर ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति वह अपने दरवाजे पर मोटरसाइकिल खड़ी कर घर में सो रहा था सुबह जब नींद खुली तो दरवाजे से मोटरसाइकिल गायब थी। उसके बाद बहुत खोजबीन करने के बाद जब उसका पता नहीं चला तो आवेदन देकर चकमेहसी थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मोटरसाइकिल बरामदगी की गुहार लगाई। इस बाबत थाना अध्यक्ष खुशबुद्दीन ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।