नवीन कुमार वर्मा।
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में कोविड -19 से बचाव व जागरूकता अभियान पर डरोडी गांव में दो दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन आयंश केयर हेल्थ फाउंडेशन की ओर से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आयंश केयर हेल्थ फाउंडेशन के सचिव विजया ने कि। इस कार्यक्रम के दौरान डरोडी में आयोजित विवाहोत्सव कार्यक्रम में शामिल लोगों में कोविड से बचाव व जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं फाउंडेशन द्वारा करीब हजारों लोगों के बीच मास्क व सेनिटाइजर का मुफ्त वितरण भी किया गया। इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष परमानन्द कुमार, कोषाध्यक्ष पूजा कुमारी, सुमन मधुर, मनीष कुमार, नर्मदेश्वर कुमार धीर आदि कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करने में जुटे थे।