*कोरोना के जंग में आगे आए समाजसेवी, गरीबों में बांटा अनाज साबुन व सैनिटाइजर । हर खबर पर पैनी नजर।*

धीरज कुमार झा

पटना:- कोरोना वायरस की आपदा से निपटने के लिए समाजसेवी मदद को हाथ बढ़ा रहे हैं। पटना के नॉबतपुर प्रखंड के अन्तर्गत करंजा ग्राम पंचायत, दलित समाज के विभिन्न गाँव पितवान्स, दरियापुर, गोआये चक, में गरीबों के मसीहा के रूप में समाजसेवी पवन कुमार ने अनाज, साबुन, तौलिया और सैनिटाइजर वितरण किया।

अनाज बंटता देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी तो सभी से आह्वान किया गया कि आपस में उचित दूरी बनाए रखें, साथ ही कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया और कहा कि ये एक वैश्विक माहामारी है जिससे हमें सावधनियाँ बरतनी होगी, लोगों को मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और घर मे ही रहने को कहा। वितरण कार्य में, सूर्यदेव, सत्रुघ्न वर्मा, वन्देश्वरी यादव, सोनू कुमार, तथा मोनू कुमार कार्यकर्ता के रूप में शामिल रहे ।

Related posts

Leave a Comment