*बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने तबलीगी जमात को लेकर बयान जारी कर कहा कि बिहार के ज्यादातर लोगों की पहचान हो चुकी है। हर खबर पर पैनी नजर।*

रंजीत कुमार

पटना:- बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने तबलीगी जमात को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के ज्यादातर लोगों की पहचान हो चुकी है। हमें जो सूची मिली है, उसके अनुसार ज्यादातर लोग दूसरे राज्यों में हैं। बिहार में जो लोग वापस आये है, वह सब क्वारंटाइन में हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 9 लोग कटिहार और 1 लोग समस्तीपुर में आइसोलेशन में है।

इसके साथ ही पुलिस पर मुंगेर और मधुबनी में हुए हमले पर भी डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बयान दिया और कहा कि दोनों ही जगहों पर पुलिस पर गलतफहमी के कारण हमला हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा रामनवमी सभी लोगों ने घर पर रहकर मनाईन है। वहीँ 9 अप्रैल को शब-ए-बरात भी लोग घर में रहकर ही मनाएंगे। जो लोग बेवजह बाहर निकल रहे है, उन पर कार्रवाई हुई है।

Related posts

Leave a Comment