*राजद नेता ने राज्य सरकार से डॉक्टरों को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सुरक्षा किट उपलब्ध कराने की मांग की। हर खबर पर पैनी नजर।*

वंदना झा

समस्तीपुर:- जिले के युवा समाजसेवी -सह -जिला राजद नेता प्रेम कुमार राय ने राज्य सरकार से डॉक्टरों को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सुरक्षा किट उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इलाज के लिए उपकरण चाहिए। वहीं राजद नेता ने कहा कि दुनिया के कई देशों में डॉक्टर पूरे ढके हुए कपड़े में होते हैं, उसे पीपीई मतलब पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट कहते हैं, लेकिन बिहार में डॉक्टर को HIV किट दिया गया है।

कोरोना एक दूसरे के कॉन्टैक्ट में आने से फैल रहा है। सर्जिकल मास्क लगाकर डॉक्टर कैसे कोरोना को हराएंगे? खुद जिंदगी से हार जाएंगे। डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ बचेंगे तभी तो मरीज का इलाज होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से आग्रह किया है कि इलाज में जुटे डॉक्टरों की जान से खिलवाड़ न किया जाए। जब डॉक्टर ही बीमार पड़ जाएंगे तो इलाज कौन करेगा।

राजद नेता प्रेम कुमार राय ने कहा कि बिहार की इतनी बड़ी आबादी के लिए सिर्फ़ तीन जगह कोरोना वायरस के जाँच के इंतज़ाम हैं। आरएएमआरआई, आईजीएमएस और दरभंगा मेडिकल कॉलेज। आँकड़े कहते हैं कि प्रति एक लाख आबादी पर सिर्फ़ तीन लोगों की जाँच की सुविधा है। उन्होंने बिहार में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने की मांग सरकार से की है l

Related posts

Leave a Comment