*समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई भूखा ना रहे नाम से अभियान शुरू की गई। हर खबर पर पैनी नजर।*

वंदना झा

समस्तीपुर:- इस समय देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है और पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन हैl ऐसे में उन लोगों के सामने खाने का संकट खड़ा गया हो गया है, जो रोज कमाकर अपना पेट भरते थे। ऐसे ही लोगों को खाना उपलब्ध कराने और उनकी मदद के लिए समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के द्वारा एक मुहिम शुरू की गयी है। इस मुहिम के तहत समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई भूखा ना रहे नाम से अभियान शुरू की गई है।

यह सेवा समस्तीपुर के क्षेत्रीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने शुरू की है, जिसके जरिए समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दिहाड़ी मजदूरों व जरुरतमंदो को रोजाना खाना खिलाया जा रहा है। इसके जरिए आज सुबह भी जरूरतमंद लोगो के बीच भोजन वितरित किया गया। वहीं विधायक ने बताया कि खाने बनाने से लेकर उसे बांटने और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में जितने भी लोग लगे हैं, उनकी साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है।किसी भी चीज का उपयोग करने से पहले हर चीज को सेनेटाइज किया जाता है।

इसके अलावा हर दो घंटे में हाथ धोने के नियम का कड़ाई से पालन हो रहा है ।”कोई भूखा ना रहे ” अभियान के तहत आज समस्तीपुर विधायक व उनके सहयोगियों ने समस्तीपुर शहर के बूढ़ी गंडक नदी के तट के पास स्थित बस्तियों (पासवान चौक से लेकर खाटू श्याम मंदिर तक ) , मालगोदाम चौक , जितवारपुर निजामत स्थित पावर हाउस चौक के पास स्थित दलित बस्ती, जितवारपुर चौथ के खिरहर पोखर स्थित दलित बस्ती आदि जगहों पर भी भोजन (खिचड़ी ) वितरित किया।

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, जिला राजद नेता रामकुमार राय, राकेश यादव , सरपंच विष्णु राय, मुखिया चंदन कुमार , भाकपा माले नेता वृजनंदन राय “राजू “, समाजसेवी मोo शौकत , राजद नेता मुकेश कुमार , परमानंद राय, अब्दुल खालिक , महफूज आलम सोनू अदि मौजूद थे l

Related posts

Leave a Comment