वंदना झा
समस्तीपुर:- जिले के लाल कुन्दन कुमार रॉय ने प्रधानमंत्री के आह्वान के सपोर्ट मे चौथी मिथिला पेंटिंग बनाई। जो यह दर्शाता है कि धैर्य से होगा कोरोना मुक्त भारत। उन्होंने कहा कि रामायण में श्री रामचन्द्र जी को वनवास मिला जहाँ उनहोंने अनेक असुर संहार किये।जबकि हमें मिला है गृहवास और संहार करना है असुर एक- कोरोना का,वो भी संयम,शांति और समाजिक दूरी से। क्योंकि अन्य कोई विकल्प नहीं है। इसके पहले अखंड भारत 21 दिन का लाॅकडाउन, व कोरोना के लक्षण पर बनी तस्वीर सम्पूर्ण भारत को जागृत करने में सफल हुई।
प्रधानमंत्री का सफल प्रयास है 21 दिनों के लिए भीड़ भाड़ और कोरोना के सम्पर्क से भारत वासियों को दूर रखना है, इस कठिन समय में आइये एक तपस्या का हिस्सा बने क्योंकि अपने परिवार को,
समाज को, देश को और विश्व को बचाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी हमारी है।हर कोई अपने अपने स्तर पर लगा है राष्ट्र हित में।आइये हमारे अखंड भारत को कोरोना मुक्त भारत बनाए।