*सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रूपये प्रति परिवार दिया जायेगा:- मुख्यमंत्री। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

पटना:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बड़े फैसले में कहा कि सभी राशन कार्ड धारी परिवारों को (1000) एक हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये, किये गये लाॅकडाउन के परिपे्रक्ष्य में आज राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अब सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रूपये की राशी प्रति परिवार दी जायेगी।

यह राशी डी0बी0टी0 के माध्यम से उनके खाते में अंतरित की जायेगी। विदित हो कि दिनांक- 23 मार्च 2020 को लाॅकडाउन क्षेत्र के सभी नगर निकाय क्षेत्रों एवं प्रखंड मुख्यालय की पंचायतों में अवस्थित सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रूपये प्रति परिवार देने का निर्णय लिया गया था।

परन्तु वर्तमान में लाॅकडाउन को देखते हुये राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अब सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रूपये की राशी प्रति परिवार को दी जायेगी।

Related posts

Leave a Comment