वन्दना झा
समस्तीपुर:- बिहार प्रदेश लोजपा अध्यक्ष सह समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज ने समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र मे कोरोना वायरस विश्यव्यापी महामारी से समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र मे बचाव एवं संक्रमित मरीजो के इलाज हेतु समुचित चिकित्सा उपकरण एवं सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आज अपने सांसद निधि कोष से एक करोड रुपये दिए।
इस आपदा के घरी मे समस्तीपुर के सांसद हर संभव अपने लोकसभा के जनता के सुरक्षा हेतु आगे भी मुहैया करायेंगे। उन्होंने जनता की सेवा एवं सुरक्षा के लिए हर पल तत्पर्य है। इसके लिए लोजपा कार्यकर्ताओ ने लोकप्रिय युवा सांसद को ढेर सारी बधाई दिया।
वहीँ बधाई देनेवाले मे लोजपा जिला मिडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्र, लोजपा युवा नेता राहुल राणा, नीरज भारद्वाज, जीवछ पासवान, विकास झा, मोहम्मद फिरोज, धीरज ठाकुर, मधुबाला सिन्हा, रीता पासवान, राजा पासवान, राजीव कुमार, गोरख पासवान, नंदकिशोर पासवान सहित इत्यादि ने दी।