*राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री तथा बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सरकार से निवेदन किया। हर खबर पर पैनी नजर।*

वंदना झा।

समस्तीपुर:- राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री तथा बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सरकार से निवेदन किया है कि वृद्ध, ग़रीब, दैनिक मज़दूरों, निम्न आय वर्ग, BPL व APL परिवारों के लिए मुफ़्त राशन व कम से कम 6000/ माह विशेष आर्थिक सहायता का तत्काल प्रबन्ध किया जाय।

पेन्शनधारियों को 5000 अग्रिम राशि, राशन, सरकारी कर्मचारियों को आंशिक अग्रिम वेतन की अविलंब व्यवस्था किया जाय। किसानो को उचित मुआवजा तथा छोटे दुकानदारों को ऋण माफी की मांग भी उन्होंने अपने पत्र में किया है। कोरोना जाँच व ईलाज की समुचित व्यवस्था प्रखंड स्तर पर किया जाय तथा सरकारी खर्च पर उसका ईलाज की व्यवस्था किया जाय। वहीँ दूसरी ओर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओ को निर्देश दिया है कि कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलावे तथा अगर किसी मुहल्ले में कोरोना के संदिग्ध मरीज नजर आये तो उसके बेहतर ईलाज की समुचित व्यवस्था हेतु कार्यकर्ता सीधे उनसे संपर्क कर सकते है। इसके लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 9472455555 जारी किया है।

इसके अलावे माननीय विधायक ने कार्यकर्ताओ से कहा कि 31 मार्च तक बिहार में जारी लॉकडाउन की वजह से अगर किसी वृद्ध , विधवा , विकलांग व अत्यंत गरीब मजदूरों को राशन, दवा आदि की कोई परेशानी हो तो उसकी सुचना भी उन तक पहुंचाने की अपील राजद कार्यकर्ताओ से की है। उन्होंने कहा कि ऐसे असहाय लोगो हेतु राशन तथा दवा की व्यवस्था हेतु वो खुद अपेक्षित पहल करेंगे। उपरोक्त आशय की जानकारी समस्तीपुर विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दिया है l

Related posts

Leave a Comment