*खाटू श्याम के रंग में रंग श्याम भक्तों ने निकाली भव्य पद शोभायात्रा। हर खबर पर पैनी नजर।*

मारवाड़ी धर्मशाला से निकाला गया, निशाना शोभायात्रा

अंजनी कुमार कश्यप

भागलपुर/नवगछिया : श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के तत्वाधान में गुरुवार को मारवाड़ी विवाह भवन से भव्य निशान शोभायात्रा निकाला गया. श्याम भक्त श्याम के रंग में रंग झूमते गाते निशान लेकर पड़ यात्रा करते हुए भागलपुर मंदरौजा स्थिति खाटू श्याम मंदिर में निशान अर्पण किया. श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष अनिल केजरीवाल ने बताया कि सुबह 6 बजे 201 श्याम भक्तों द्वारा निशान पूजन कर भजनों की गंगा में गोते लगाते हुए संग रासमंडली अबीर गुलाल खेलते श्याम भक्त नवगछिया नगर के मुख्य मार्ग, दुर्गा स्थान चौक, स्टेशन रोड, एनएच 31 होते हुए भागलपुर मंदरौजा स्थित श्याम मंदिर के लिए रवाना हुए.

इस विशाल निशान पद शोभा यात्रा के दौरान श्याम भक्त झूमते गेट अबीर गुलाल उड़ाते हुए जा रहे थे. निशान पद यात्रा को लेकर नवगछिया पुलिस अपने अपने क्षेत्र में श्याम भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर निशाना शोभायात्रा में सुरक्षा प्रदान की. विशाल पद निशाना यात्रा को लेकर पूरे रास्ते जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं के द्वारा निशान लिए भक्तों के लिए कई प्रकार की सेवा प्रदान की गई.

नवगछिया स्टेशन रोड में सेवार्थ द्वारा हरीकुंज के पास, एनएच 31 नवगछिया जीरोमाइल फूड प्लाजा में फूड प्लाजा के संचालक संतोष कुमार एवं श्री श्याम भक्त मंडल के द्वारा, खगड़ा में वैभवव होटल में बाबा का हुक्म तथा जगतपुर में अवधेश साहू के द्वारा पेट्रोल पंप, भागलपुर जीरोमाइल के पास चाणक्य कॉलोनी में केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ द्वारा श्याम भक्तों को सेवा दी गई. उसके बाद वहां विश्राम कर निशान पुनः मंदरौजा स्थित श्याम मंदिर के लिए अबीर गुलाल खेलते हुए झूमते, नाचते श्याम बाबा को अपना निशान अर्पण किया.

श्याम बाबा को निशाना अर्पण के बाद देवी बाबू धर्मशाला भागलपुर में केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान एवं श्रीमती अनुराधा खेतान की गरिमामय उपस्थिति में महा प्रसाद ग्रहण किया. मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि इस निशान यात्रा में फारबिसगंज से से भी श्याम भक्त शामिल हुए.

निशान यत्रा में अध्यक्ष अनिल केजरीवाल, मनोज चौधरी, रवि सर्राफ, नंदलाल तिवारी, रूपेश रुंगटा, संदीप चिरानिया, शंभू रुंगटा, अशोक केडिया, बिनय केजरीवाल, गौरीशंकर सर्राफ एवं सभी सदस्य गण श्याम प्रेमी साथ साथ चल रहे थे.

Related posts

Leave a Comment