वंदना झा
समस्तीपुर:- जिले के बाजोपुर गांव स्थित श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के मंदिर स्थल पर आज 132वाँ जन्मोत्सव सह विराट सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें परम दयाल श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के भाव धारा में सत्संग आयोजित हुआ।
जिसका मुख्य उद्देश्य वर्तमान समस्याओं का निराकरण कर पृथ्वी पर धर्मराज स्थापित करना है। पृथ्वी पर विद्यमान सामाईक विसंगति विकृति उन्मूलन कर आदर्श व्यक्तित्व निरमा नार्थ जनहित मुक्त क्रिया कलाप को जागरूक करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश है। इस अवसर पर श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का अनंत भक्त खगरिया के श्री क्रांति दा अपने भजनों से सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं मुजफ्फरपुर के रेडियो स्टेशन की कलाकार मंजू कुमारी के भक्तिमय धुन पर सभी भक्तों झूम झूम कर नाचने लगे, इस शुभ अवसर पर श्री शिवेश्वर दास जी के अध्यक्षता में धर्मसभा का आयोजन किया गया। वीरगंज नेपाल से सहप्रति ऋतिविक अशोक कुमार चौरसिया ने पारिवारिक जीवन मे श्री श्री ठाकुर की दीक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की माता-पिता के प्रति संतान के कर्तव्य पर धर्मप्रेमियों का मन जीत लिया।
वहीं वक्ता के रूप में- कमलेश कुमार झा, बलराम दास, हरेश्वर कुमार, राजकुमार प्रसाद, शिव किशोर प्रसाद, भबेश मिश्रा, उमेश कुमार ठाकुर, दिनकर मिश्रा, संजीत कुमार झा, रौशन कुमार, चिरंजवी प्रसाद, सचिदानंद, प्रकाश दास, बृजेश तिवारी ने अपने अपने प्रवचन से सत्संगी माता एवं भाइयो के दिल को जीता लिया।
इस 132 वां जन्महोत्सव में लगभग 22 धर्मप्रेमियों की उपस्थिति थी। 115 लोगो ने गुरु मंत्र को ग्रहण कर अपने आपको सार्थक किया।