श्रीसहस्त्र चंडी महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देवी-देवताओं की प्रतिमाएं बनी आकर्षण का केंद्र।

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/हाजीपुर:- धर्म प्रचारक संघ के तत्वावधान में आयोजित श्रीसहस्त्र चंडी महायज्ञ के चौथे दिन गुरूवार को श्रद्धालुओं का हुजूम महायज्ञ स्थल पर उमङ पङा।

भक्त-श्रद्धालुओं ने महायज्ञ पर बनाये गए विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा की पूजा-अर्चना करते हुए यज्ञ मंडप की परिक्रमा में तल्लीन दिखे। वहीँ लगभग 70 एकड़ में फैले यज्ञ स्थल में मेला सरीखा परिदृश्य प्रतिबिंबित हो रहा है।

बच्चों व महिलाओं के लिए मीना बाजार, झूला, ब्रेक डांसिंग झूला, मौत का कुआं सहित अन्य उपयोगी मनोरंजक प्रसाधन उत्साहवर्धन कर रहे हैं। वहीं श्रद्धालुओं  के लिए आयोजित विशाल भंडारा में प्रतिदिन करीब 15 हजार लोगों के प्रसाद भोज की व्यवस्था की गयी है ।

इधर साध्वी दीदी माँ ॠतंभरा के श्रीमुख सहित नई दिल्ली से पधारे व्यवस्थापकों के लिए खेतों में बनाएं गए अत्याधुनिक स्विस काॅटेज आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं। तो असम के तिनसुकिया से पधारे संत कमश बाबा उर्फ बिरालाल बाबा द्वारा जनकल्याण को लेकर सीने पर कलश प्रतिस्थापित कर निर्जला उपवास रखने की धार्मिक आस्था लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई है ।

Related posts

Leave a Comment