*भाजपा की बैठक में कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा। हर खबर पर पैनी नजर।*

०१.

मणि भूषण

समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर भारतीय जनता पार्टी उत्तरी मंडल कार्यसमिति की बैठक दाहू चौक के समीप मंगलवार को हुई । अध्यक्षता शिवजीत कुमार पिंटू ने की । जबकि संचालन अभिजीत कुमार ने किया । जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार कुशवाहा, जिला मंत्री रामाकांत राय और सुनील कुमार चौधरी की उपस्थिति में मंडल कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा हुई । जिसमें अध्यक्ष पद पर शिवजीत कुमार पिंटू, उपाध्यक्ष राम सुधीर चौधरी टिकेंद्र प्रसाद महतो, महेंद्र महतो, सरिता कुमारी, फागुनी राम और राकेश राय, महामंत्री अभिजीत कुमार और प्रियांशु कुमार, मंत्री यशवंत कुमार चौधरी, बाबू साहेब सिंह, सुनील ईसर, सौरभ कुमार झा और धर्मेन्द्र कुमार, आईटी सेल संयोजक हेमंत कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष चंदन कुमार, महामंत्री जनार्दन यादव और नवनीत कुमार, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी पासवान, महादलित प्रकोष्ठ रामेश्वर राम समेत 61 पदधारकों की घोषणा हुई ।

मौके पर आजाद सिंह, शिव कल्याण सिंह, पवन सिंह, मिथिलेश चौधरी, राम कुमार चौधरी, प्रभाकर चौधरी, किशन लाल मालाकार, अजीत कुमार, संधीर कुमार, राजेश कुमार, परमानंद ईसर, रामदेव ठाकुर, सरोज ठाकुर, नारायण श्रीवास्तव, बच्चा महतो, विश्वनाथ सहनी, जनार्दन कुमार, योगेंद्र सहनी, गणेश झा, प्रवीण झा, राजकुमार पासवान, हरिशंकर महतो, महेंद्र महतो, राजीव कुमार, लक्ष्मी पासवान, सुशील कुमार मिश्र, अमित कुमार, दिलीप कुमार, ज्योति कुमारी, रश्मि प्रिया, रंजू देवी, त्रिवेणी दास, रामवृक्ष दास, सीताराम महतो, दिलीप पासवान, वरुण कुमार, हरि शंकर झा, राकेश राय, रतन कुमार, शिवम कुमार, गोनू सहनी, उपेंद्र महतो, अजीत कुमार, कृष्ण कुमार चौधरी, रमेश पासवान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

०२. ठनका गिरने से मजदूर महिला की मौत, कोहराम

मणि भूषण

समस्तीपुर:- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर वार्ड एक में ठनका गिरने से एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई । मृतक महिला रूदल महतो की पत्नी जानकी देवी बताई गई है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला मजदूरी वास्ते खेत में आलू की खुदाई करके घर लौट रही थी । जब नकुरबा बांध के समीप पहुंची कि इसी बीच तेज हवा और वर्षा के साथ बर्फ गिरने लगा । ठनका गिरने की आवाज हुई । जिसकी चपेट में महिला आ गई । वह बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई । लोगों ने आनन-फानन में उसे घर लाया । स्थानीय मुखिया सीता देवी ने घटना की पुष्टि की है । वहीं पूछे जाने पर अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र ने बताया कि ठनका की चपेट में आने से महिला के मौत की सूचना मिली है । राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है । अन्त्यपरीक्षण में घटना की पुष्टि होने पर आपदा विभाग से सरकारी सहायता मुहैया कराई जाएगी।

Related posts

Leave a Comment