*जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सीएम-पीएम पोर्टल एवं लोक शिकायत से संबंधित मामले की समीक्षात्मक बैठक। हर खबर पर पैनी नजर।*

वन्दना झा

समस्तीपुर:- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सीएम-पीएम पोर्टल एवं लोक शिकायत से संबंधित मामले की समीक्षात्मक बैठक किया गया। इस बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, समस्तीपुर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, रोसड़ा, दलसिंहसराय, पटोरी,एवं सीएम- पीएम पोर्टल के नोडल पदाधिकारी शामिल थे।

सीएम-पीएम पोर्टल की बैठक में सीएम पोर्टल पर निष्पादित 726, लंबित 499 तथा पीएम पोर्टल पर 341 निष्पादित, 647 लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई।

जीरो कंप्लायंस वाले विभागों पर जिला अधिकारी ने खेद जताया।
जिला अधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि व्यक्तिगत स्तर से संबधित विभागों को कंप्लायंस करने को कहे, नहीं करने पर की जाएगी कार्यवाई।

लोक शिकायत निवारण के बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं की समीक्षा की गई:-

लोक शिकायत निवारण में जिला की रैंकिंग:-16, लगातार दो सुनवाई में अनुपस्थित रहने पर लोक प्राधिकार के विरूद्ध शाष्ती अधिरोपित किया जाएगा। वहीँ 60 कार्य दिवस के अंदर परिवाद का वास्तविक निराकरण करना सुनिश्चित करने तथा जिस लोक प्राधिकार द्वारा शिथिलता बरती जाएगी उसके विरूद्ध सेवा नियमों के तहत प्रपत्र का गठित कर कार्रवाई की जाएगी।

सभी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में अनिवार्य रूप से शौचालय/प्रशाधन की व्यवस्था किए जाने हेतु कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण को दिए गए आदेश पर कार्य की अद्यतन स्तिथि की समीक्षा की गई। अनुपालन हेतु लंबित मामलों को सुन्न करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया तथा इसमें शिथिलता बरतने वाले लोक प्राधिकार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।

Related posts

Leave a Comment