*दिनदहाड़े अपराधियों ने व्यवसायी से रुपए भरा बैग लूट कर हुआ फरार। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के सबसे भीड़-भाड़ वाला इलाका माने जाने वाला नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर चौक के पास दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने एक बालू, गिट्टी व्यवसायी एम के ट्रेडर्स के दो कर्मियों से लगभग 31लाख 75 हजार रुपए लूट कर आराम से हुआ फरार। वहीँ यह जगह कई बैंक के बीच एवं नगर थाना से लगभग 500 मीटर की ही दूरी पर है। मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी का दो कर्मी लगभग 31 लाख 75 हजार रुपए से भरा बैग लेकर एक मोटरसाइकिल से एचडीएफसी बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था।

इसी दौरान काशीपुर क्षेत्र के लखना चौक पर पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने पहले रोका फिर उसे गन पॉइंट पर लेकर रुपए भरा बैग छीन कर भीड़ के बीच से आराम से फरार हो गया। इस घटना के बाद में दोनों कर्मियों के द्वारा हल्ला करने पर स्थानीय लोगों और पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जगह के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है।

Related posts

Leave a Comment