*जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति दिशा की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श एवं समीक्षा। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति दिशा की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श एवं समीक्षा किया गया। वहीँ मनरेगा से संबंधित वित्तीय वर्ष 2018/19 में मानव दिवस का लक्ष्य 828 4656 के विरुद्ध 665 0934 मानव दिवस का सृजन किया गया, जो कि कुल लक्ष्य का 80% है। वित्तीय वर्ष 2019/20 मई माह से जनवरी 2020 तक मानव दिवस का लक्ष्य 907 8825 निर्धारित। जिसके विरुद्ध 66612 91 मानव दिवस का सृजन किया गया है जो कुलक्स का 73 पॉइंट 37% है। वर्तमान में विभागीय निर्देश के आलोक में पंचायतों में सघन वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है, साथ ही जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत तालाबों का सौंदर्यीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है जो निम्न है प्लेग्राउंड 32, कैटल शेड 118, कंपोजिट पिट 681, गोट शेल्टर 26, वेरी सैड दो, वाटर बॉडीज 763, वाटर हार्वेस्टिंग 46, आंगनवाड़ी सेंटर फार्म पॉन्ड 19, प्लांटेशन 2018-19 2370 यूनिट 200 प्लांट पर यूनिट 2019-20 2223 यूनिट 200 प्लांट पर यूनिट। विभागीय निर्देशानुसार जल जीवन हरियाली योजना से संबंधित जिला स्तर पर परामर्श दात्री समिति का गठन करते हुए दिनांक 16 दिसंबर 2019 को प्रभारी मंत्री के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें जिला के सभी माननीय विधायक गणों को आमंत्रित किया गया तथा उनसे प्रस्ताव प्राप्त किया गया। विभिन्न योजनाओं में कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2019/20 से जिला परिषद स्तर से भी मनरेगा योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है:- विवरण निम्न वत है: योजनाओं की संख्या संख्या 13, पूर्ण योजनाओं की संख्या 2, मजदूर मध्य में वह राशि 29.98 लाख।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में विभागीय पत्रांक 370 600 दिनांक 23/5/18 के आलोक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत समस्तीपुर जिले में कुल 162132 छूटे हुए बेघर गरीब पात्र परिवारों का नाम आवास पर जोड़ा गया। ग्रामीण विकास विभाग पटना के संकल्प ज्ञापांक 45 4803 दिनांक 24/01/2020 के द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है कि ऐसे आवास विहीन परिवार जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रतीक्षा सूची में नहीं है तथा वर्तमान में छूटे हुए परिवारों का नाम सूचीबद्ध किया गया है। वैसे सूचीबद्ध परिवारों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण हेतु लाभ प्रदान किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2017 तथा 17/18 में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कुल 64966 प्रथम किस्त के विरुद्ध 44534 आवासों का पूर्ण किया गया है। प्रथम किसके विरुद्ध 68.5 प्रतिशत आवासों को पूर्ण किया गया। इंदिरा आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2012/13 से 2015/16 तक इंदिरा आवास योजना अंतर्गत कुल 51412 लाभुकों को प्रथम किस्त तथा कुल 31662 लाभुकों को द्वितीय किस्त प्रदान किया गया है। कुल 51412 प्रथम किस्त के विरुद्ध कुल 32327 लाभुकों के आवासों को पूर्ण हो चुका है, जो प्रथम किस्त के विरुद्ध पूर्णता का प्रतिशत 62. 88 है। ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार पटना के संकल्प ज्ञापन 45 4803 दिनांक 24/01/2020 के द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है कि ऐसे आवास विहीन परिवार जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रतीक्षा सूची में नहीं है तथा वर्तमान में छूटे हुए परिवारों का नाम सूचीबद्ध किया गया है वैसे सूचीबद्ध परिवारों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण हेतु लाभ प्रदान किया जाएगा। वहीँ प्रधानमंत्री आवास शहरी वर्तमान में आवास योजना का कार्य आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण सितंबर 2019 के बाद तक कोई प्रगति नहीं हो पाई है इस हेतु विभाग को आवंटन हेतु कई बार पत्राचार किया जा चुका है आवास योजना का विवरण फर्स्ट फेज स्वीकृत 56, डेस्क आर्डर 36 कार्य पूर्ण 15, कुल 14 लाभुकों का आवास विभाग को वापस किया गया लाभुकों द्वारा एलपीसी व अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण। सेकंड फेज स्वीकृत 137 डेस्क आर्डर 94 कार्टून 20 थर्ड फेज स्वीकृत 468 डिस्कार्डेड 0 कार्य पूर्ण सूर्य नगर पंचायत दलसिंहसराय आवास योजना अंतर्गत राशि उपलब्ध नहीं है।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद समस्तीपुर के पत्रांक 367 दिनांक 17 2020 के द्वारा प्रतिवेदन किया गया है कि 260 आवास स्वीकृत स्वीकृत योजना में से 84 लाभुकों को कार्य आदेश दिया गया है शेष लाभुक के द्वारा जमीन संबंधी साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराने के कारण प्रत्यय प्रीत कर दी गई 84 लाभुकों में से 74 को प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त, 68 एवं तृतीय किस्त 14 को दिया गया है।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के क्रियान्वयन हेतु राज मुख्यालय द्वारा प्राप्त मार्गदर्शिका के आलोक में लाभुक द्वारा स्वयं शौचालय का निर्माण किया गया तथा शौचालय निर्माण एवं उपयोग के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी सा स्वच्छता पदाधिकारी द्वारा प्रोत्सा

हन राशि सीधे लागू के खाते में हस्तांतरित की गई वर्तमान में जिले में सभी प्रखंड खुले में शौच मुक्त घोषित किए जा चुके हैं जिले के अंदर अभी कुल 37 4505 लाभुकों को ₹12000 प्रति लाभुक की दर से कुल 4494 0.6 लाख रूपय प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिया गया है।

नगर क्षेत्र अंतर्गत कुल 4 सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है तथा शेष बचे लाभुकों को व्यक्तिगत शौचालय व मोबाइल शौचालय क्रेकर सभी लाभुकों को दे दिया गया है वर्तमान में नगर पंचायत दलसिंहसराय खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा चुका है कुल लक्षित शौचालय विहीन घरों की संख्या 1587 व्यक्तिगत शौचालय पूर्ण 1494 सामुदायिक शौचालय का निर्माण 12×4=48, जेम से रहकर उपलब्ध कराए गए शौचालय की संख्या 45 उपलब्धि 1587।

नगर पंचायत रोसरा के कुल 18 वार्डो के लिए शौचालय निर्माण का लक्ष्य विभागीय पत्रांक 520 दिनांक 202 2019 द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार कुल लक्ष्य 16100 निर्धारित किया गया पुनः 227 2019 को विभागीय प्रतिवेदन द्वारा लक्ष्य का पूरा निर्धारण करते हुए आवास योजना में सम्मिलित 272 लाभुकों को छोड़कर व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का लक्ष्य 1328 कर दिया गया मिशन मोड में स्वच्छता भारत मिशन शहरी के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय के 1328 लाभ एवं सामुदायिक शौचालय मोबाइल टॉयलेट अंतर्गत 17 लाभुकों सहित 1345 लाभुकों को शत-प्रतिशत आच्छादित करते हुए लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल समस्तीपुर के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत कुल 200 पदों में से 199 पद पूर्ण एवं एक अन्य योजना से निर्मित है सभी पदों के जीरो चेंज पर दो इनफॉर्मेटरी बोर्ड एवं सिटीजन बोर्ड एवं पद के अंतिम छोर पर इनफॉर्मेटरी बोर्ड निश्चित रूप से लगाई जाती है।

पथ निर्माण विभाग
कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल समस्तीपुर के पत्रांक 196 दिनांक 14 दो 2020 के द्वारा बताया गया कि एप्रोच रोड 80% कार्य पूर्ण भू अर्जन में सेक्शन 19 प्रक्रिया दिन शेष कार्य हेतु निविदा प्रक्रिया में। यातायात चालू है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल पटोरी अंतर्गत कुल 63 खराब पथों की प्रशासनिक स्वीकृति हेतु डीपीआर विभाग को समर्पित किया गया है 59 पदों का प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुआ है 37 पदों की निविदा विभाग द्वारा प्रकाशित की गई है तथा 22 पद इकरारनामा की प्रक्रिया में है।

नाबार्ड
नाबार्ड योजना के अंतर्गत कुल 22 पदों में 13 पद पूर्ण हो चुके हैं एक पुल निविदा में है शेष प्रगति में।

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग
माननीय विधान पार्षद श्री हरि नाथ चौधरी कल्याणपुर प्रखंड के तीरथ जेठमल पुर पंचायत में जल मीनार चालू है पाइपलाइन की मरम्मत करा दी गई है मुख्यमंत्री निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल कार्यक्रम अंतर्गत निविदा निष्पादित कर वार्ड नंबर 8 11 12 में कार्य प्रारंभ है 210 घरों में जल संयोजन हो चुका है एवं शेष घरों में जल संयोजन का कार्य प्रगति में है मार्च माह 2020 तक पूर्ण करने का लक्ष्य। समस्तीपुर जिला अंतर्गत वर्ष 2018 में बंद पड़े चापाकल में से 1600 चापाकल की मरम्मत कराई गई। श्री उमाशंकर मिश्रा माननीय सदस्य द्वारा सूचना दी गई कि स्टेशन रोड समस्तीपुर में बंद चांपा कालो की मरम्मत करा दी गई है। श्रीमती रिंकी कुमारी प्रमुख उजियारपुर द्वारा बताया गया कि उजियारपुर प्रखंड में बंचा पागलों की मरम्मत कराकर चालू कर दी गई थी।

बैंकिंग
5000 से अधिक की आबादी वाले जनसंख्या वाले गांव में बैंक मित्रों ग्राहक सेवा केंद्र अब तक जिला में 659 खोल दिए गए हैं।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की ऋण बिहार सरकार के बिहार राज्य वित्त निगम के द्वारा स्वीकृत की जाती है एवं बैंकों द्वारा बैंक के नियमानुसार शिक्षा ऋण सभी को समय सूचित किया जाता है।
सभी बैंकों द्वारा दलित महादलित अनुसूचित जाति के लोगों को भारतीय रिजर्व बैंक के परिपत्र के आलोक में ऋण उपलब्ध कराई जाती है इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत अभी तक प्राप्त है समस्तीपुर जिले में वित्तीय वर्ष 2019 20 में 13012 2019 तक 18132 (लाख में) रुपए कार इन वार्षिक साख योजना 2019 20 तक दिया जा चुका है। प्रत्येक तिमाही की बैंकों की समीक्षा बैठक में इस पर विशेष चर्चा भी की जाती है।

रेलवे
पटोरी स्टेशन सोनपुर मंडल के अंतर्गत है हसनपुर सकरी लाइन का निर्माण कार्य प्रगति पर है किंतु वन विभाग द्वारा कुछ रुकावट के कारण विलंब हो रही है डीएमयू कोच का अभाव है उपलब्ध होते ही सवारी गाड़ी की संख्या बढ़ाई जाएगी।

विद्युत
विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल समस्तीपुर द्वारा पत्र के माध्यम से यह सूचित किया गया कि शिवाजी नगर रोसरा मुख्य पद की चौड़ाई कम तथा दोनों तरफ रोड से ग्रामीणों के आवास सटे होने के कारण पोल यथास

ंभव सड़क के अंतिम छोर पर गाढ़ा गया है सड़क की चौड़ाई सड़क के किनारे के मकान को देखते हुए यथासंभव संतुलन बनाने का प्रयास किया गया है।
समस्तीपुर प्रखंड के मुसापुर पंचायत में जहां 33 केवी का तार पूसा फीडर जो मोहनपुर ग्रिड से निकलता है गुजरा हुआ है वैसे जगह वहां तार नीचे था या पुल की ऊंचाई कम थी वह बदल दिए गए हैं।

सामाजिक सुरक्षा कोषांग
सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा प्रति वेदित किया गया है कि सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के पेंशन धारियों के बैंक खाता आधार संख्या आदि प्राप्त करने हेतु सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर एवं पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया गया है इस संबंध में शिविर आयोजित कर पेंशन धारियों के बैंक खाता आधार संख्या या छूटे हुए पेंशन धारियों का नाम लाभार्थी पोर्टल पर एंट्री कराया गया है इस योजनाओं के पेंशन धारियों का भुगतान राज्य स्तर से किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री नल जल योजना
मिशन मोड में कार्यकर्ता समय नल जल योजना का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

कृषि विभाग
जिला सहकारिता पदाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा प्रतिबंधित किया गया कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2018 के तहत कुल 88 770 किसानों का निबंधन विभागीय पोर्टल पर हुआ है जिसका सत्यापन किसान सलाहकार कृषि समन्वयक के द्वारा सत्यापन उपरांत सहकारिता विभाग के द्वारा सभी संबंधित किसानों को भेजा गया।
रवि वर्ष 2019 में बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत समस्तीपुर जिला में मात्र 4 पंचायत करमसर बेलाली कर्पूरी ग्राम रामपुर एवं ठहर बसरिया पंचायत में किसानों को फसल सहायता का लाभ मिला है।

स्वास्थ्य विभाग
सिविल सर्जन समस्तीपुर द्वारा दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा किया गया है एवं दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति में सुधार भी हुआ है जग मोहरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वर्तमान में उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन में ही चल रहा है वर्तमान में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु भूमि उपलब्ध नहीं है जैसा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विधान के द्वारा बताया गया क्योंकि उस परिसर में एक स्कूल भी।
सिविल सर्जन समस्तीपुर द्वारा समय पर उजियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जाता है एवं वर्तमान में दवा की उपलब्धता बनी हुई।
सदर अस्पताल समस्तीपुर की व्यवस्था में पूर्ण से काफी सुधार का अवलोकन किया जा सकता है वर्तमान में सदर अस्पताल समस्तीपुर आयुष्मान भारत के अंतर्गत इलाज रोगियों की संख्या में राज्य में दूसरा स्थान पर है।

Related posts

Leave a Comment