मणि भूषण
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर सुदूर ग्रामीण इलाके में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है । बस उसे खोजकर तरासने की जरूरत है । अगर, क्षेत्र में समय-समय पर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित कर चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित जाय और उनका हौंसला अफजाई किया जाय तो पढ़ने के प्रति मनोबल बढ़ेगा । अन्य छात्रों में भी ललक जगेगी और वे बेहतर कर सकेंगे । उचित मार्गदर्शन पाकर आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे ।
उक्त बातें प्रखंड के सैदपुर में एक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय मुखिया सुलेखा कुमारी ने कही । उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे गरीब परिवार के बच्चे हैं, जिन्हें पढ़ने लिखने का काफी शौक है । मार्गदर्शन और सहयोग के लिए सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए । कार्यक्रम में क्षेत्र के तकरीबन डेढ़ दर्जन बच्चों को आगत अतिथियों के हाथों पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया गया । अध्यक्षता मुकेश कुमार ने और संचालन राम कुमार ने की । मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षक रामाशंकर प्रसाद, विरेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, श्रवण कुमार, कृष्णदेव कुमार, नीतीश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राजीव कुमार, नीरज कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।