भारत फाइनेंस कंपनी के लूट का पुलिस ने दो दिनों के अंदर किया उद्भेदन।
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के पटोरी थाना (मोहनपुर ओ०पी०) क्षेत्र में दिनांक 21 फरवरी 2020 समय लगभग तीन बज के पन्द्रह मिनट पर मोहन कुमार मालाकार भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी ब्रांच मोहिउद्दीननगर के संगम मैनेजर ग्राम दक्षिणी डुमरी से समूह का रुपया कलेक्शन कर मोटरसाइकिल से अपने ब्रांच वापस मोहिउद्दीननगर जा रहा था।
उसीमे अचानक तीन अपराधियों के द्वारा उनकी मोटरसाइकल को मोटरसाइकिल से धक्का देकर गिरा दिया। उनके पास से 2,37,953 रुपया, एक टैब एवं एक बायोमेट्रिक मशीन छीन लिया गया। इस संबंध में पटोरी (मोहनपुर ओ०पी०) थाना कांड संख्या:- 46/20 धारा 392 दर्ज किया गया।
वहीं इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन समस्तीपुर के द्वारा कांड के सफल उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों को चिन्हित करते हुए गिरफ्तारी हेतु पटोरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस गठित विशेष टीम के द्वारा आसूचना का संकलन कर संभावित ठिकाने पर छापेमारी किया गया।
छापेमारी के क्रम में रंजीत राय पिता स्व० बिलायती राय ग्राम दक्षिणी डुमरी थाना मोहनपुर ओ०पी० को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो० मोटरसाइकिल सहित 39,000 रुपये नगद, मोबाइल आदि को बरामद करते हुए उसके द्वारा दिए गए स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इनके अपराधी साथी राजवीर राय पिता राम सरेख राय ग्राम दक्षिणी डुमरी थाना मोहनपुर ओ०पी० को भी गिरफ्तार किया।
इस प्रकार कांड दर्ज होने के बाद दो दिनों के अंदर अपराध कर्मियों को गिरफ्तार करते हुए कांड का किया सफल उद्भेदन। वहीं पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने बताया की इस टीम में सम्मिलित पुलिस पदाधिकारी को अलग से पुरस्कृत भी किया जाएगा। यह सारी घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने प्रेसवार्ता कर बताया।