*पंगेबाज 28 फरवरी से बिहार, झारखंड के सिनेमाघरों में होगी प्रदर्शित। हर खबर पर पैनी नजर।*

अनूप नारायण सिंह

पटना:- राऊडी हीरो प्रेम सिंह की पहली भोजपुरी फिल्म पंगेबाज 28 फरवरी से बिहार, झारखंड के सिनेमाघरों में भव्य पैमाने पर प्रदर्शित की जायेगी। प्रेम सिंह के लाजवाब अभिनय से सजी फिल्म पंगेबाज हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। फ़िल्म के नायक प्रेम सिंह और नायिका तनु श्री की रोमांटिक जोड़ी काफी धमाल मचाने वाली है। प्रेम सिंह का एक्शन, इमोशन, रोमांस दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करेगा। उनका किरदार इस फ़िल्म में काफी चैलेंजिंग है। दर्शकों पर वे अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले हैं। इतना ही नहीं फ़िल्म के स्पेशल सांग में यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे दर्शकों का मन मोह लेंगी। उनके साथ प्रेम सिंह गाने में ताल में ताल मिलाते हुए नजर आने वाले हैं। साथ ही अदाकारा ग्लोरी मोहंता का भी जलवा देखने को मिलेगा।


उल्लेखनीय है कि पीएचएस फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म पंगेबाज के निर्माता हिमांशु शेखर चौधरी व सुनील सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक राम जे पटेल हैं। फ़िल्म की पूरी शूटिंग गुजरात के राजपिपला के रमणीय स्थलों व ऐतिहासिक स्थानों पर की गई है। इस फिल्‍म की कहानी इमोशन, एक्‍शन, फिक्‍शन से भरपूर है तथा गीत संगीत भी काफी मधुर व कर्णप्रिय हैं। यानि यह कह सकते हैं कि दर्शकों को इस फिल्म में मनोरंजन का फुल पैकेज देखने को मिलेगा। बेहद उम्‍दा कथानाक वाली फिल्‍म पंगेबाज़ की मेकिंग भी बेहद खास ढंग से की गई है। फ़िल्म के लेखक नन्हे पांडेय हैं। संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं तथा गीतकार राजेश मिश्रा, शेखर मधुर व यादव राज हैं।

छायांकन साहिल जे अंसारी व इमरान अंसारी, नृत्य महेश आचार्य, ज्ञान सिंह, विकास सिंह, मारधाड़ प्रदीप खड़का, संकलन गुरजंट सिंह, कला रणधीर एन दास का है। मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। निर्माण प्रबंधक रंजीत व जयेश हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रेम सिंह, तनु श्री, उमेश सिंह,  आनंद मोहन, धर्मेंद्र सिंह, महेश आचार्य, ग्लोरी मोहंता, उदय श्रीवास्तव, दिव्या द्विवेदी, साहब लालधारी, जेपी सिंह आदि हैं।

Related posts

Leave a Comment