राजू की संपत्ति नीलाम कर बकाये की वसूली की प्रक्रिया शुरू
संजीव मिश्रा,
भागलपुर:- सबौर सृजन घोटाला एक बार फिर चर्चा में है।सृजन महिला सहयोग समिति की संस्थापिका मनोरमा देवी के खास कलिंगा सेल्स के मालिक एनवी राजू की अलग-अलग तीन संपत्तियों को बैंक ऑफ बड़ौदा ने शनिवार को जब्त कर लिया। दंडाधिकारी और पुलिस की निगरानी में बैंक के अधिकारी ने मकान और जमीन को कब्जे में ले लिया। जमीन और मकान के गेट पर इससे संबंधित नोटिस चिपकाया गया है। बता दें कि सृजन घोटाला की किंगपिन मनोरमा देवी के घर पर राजू की बैंक अफसरों के साथ बैठकी होती थी।
राजू की 1.55 करोड़ की संपत्ति जब्त हुई है। बैंक ऑफ बड़ौदा की घंटाघर शाखा ने लोन नहीं चुकाने पर राजू की संपत्ति नीलाम कर बकाये की वसूली की प्रक्रिया शुरू की है। बैंक का राजू पर एक करोड़ 55 लाख 85 हजार 366 रुपये और 28 पैसे के अलावा ब्याज और अन्य शुल्क मिलाकर 1.88 करोड़ बकाया है। बैंक जब्त संपत्ति को बेचकर यह वसूली करेगा। बैंक के कानूनी सलाहकार केशव झा ने वरिष्ट पत्रकार संजीव मिश्रा को दूरभाष पर बताया कि बैंक ने कलिंगा सेल्स के मालिक को बकाया नहीं देने पर डिमांड नोटिस भेजा था। कोई जवाब नहीं आने के बाद कार्रवाई की गई है। बैंक ने अब ई-नीलामी कर उसकी जब्त संपत्ति को बेचकर लोन अकाउंट को एडजस्ट करने का फैसला लिया है।