*पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में पालक साग खाने से एक ही परिवार के ९ सदस्य का मानसिक संतुलन बिगड़ा। हर खबर पर पैनी नजर।*

डी कुमार

समस्तीपुर:- जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के चकसाहो पंचायत के चांदपुरा गांव में पालक साग खाने से एक ही परिवार से 9 लोगों का दिमाग संतुलन बिगड़ गया है। वहीँ स्थानीय लोगों का कहना है कि नाथो सदा हाट से पालक का साग लेकर घर आया जलेश्वरी देवी ने उसे पानी से धो कर साग को बनाया और पूरे परिवार मिलकर उसे खाया। खाने के बाद नाथो सदा, बिजली सदा, जलेश्वरी देवी, सुमन कुमारी, करण कुमार, रवीना कुमारी, ननकी देवी, इत्यादि ने पागलों की तरह हरकत शुरू कर दिया। लोगो द्वारा बताया जाता है कि कोई रात भर खेत खलिहान भर्मण किया,

तो कोई एक दूसरे को दाँत काटने का कोशिश किया, तो कोई दूसरे का घर उजाड़ने का कोशिश किया, तो कोई अपने आप गिरते उठते रहा ये लक्षण बीती रात 9:00 बजे से सुबह तक देखा गया है। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एंबुलेंस बुलाकर अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी भेज दिया गया।

Related posts

Leave a Comment