*श्रीरामचरित्र मानस नवाह महायज्ञ की तैयारियां शुरू। हर खबर पर पैनी नजर।*

14 फरवरी से 24 फरवरी तक होगा आयोजन, श्रद्धालुओं में उत्साह।

वंदना झा।

समस्तीपुर:- जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में अगामी 14 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक होने वाले लक्ष्मी नारायण मंदिर का चौथा वार्षिकोत्सव सह रामचरित्र मानस नवाह महायज्ञ की तैयारियां शुरू कर दी गयी है।इसकी जानकारी देते हुए मंदिर के महंथ सह कार्यक्रम संयोजक आचार्य विनोद झा ने बताया कि पहले दिन 14 फरवरी को भव्य कलश सह शोभा यात्रा निकाली जाएगी। तदोपरांत अखंड राम ध्वनि संकीर्तण का आयोजन किया जाएगा। वहीं दूसरे दिन से वृंदावन से पधार रहे सुप्रसिद्ध रामकथा मर्मज्ञ हेमचंद्र ठाकुर जी महाराज पहले सत्र में व झांसी से पधार रहीं साध्वी मंजू लता देवी जी द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इस दरम्यान श्रीराम चरित्र मानव पाठ का आयोजन किया जाएगा । आयोजन की सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी है। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है। इस ओर भीमराज गुप्ता उर्फ नन्हें जी,नवीन कुमार सिंह,पप्पू कुंवर,अजीत कुमार,अनिल कुमार राय,राजेश जायसवाल,कुंदन कुमार सिंह,राजो पासवान,सुरंजन जायसवाल,रामप्रवेश साह,रमेश कुमार प्रसाद,चंदन कुमार आदि तैयारियों में जुटे हैं।

Related posts

Leave a Comment