अनूप नारायण सिंह
पटना:- कात्यायन फिल्म्स क्रियेशन” के बैनर तले और निर्देशक “चन्द्र पंत” के निर्देशन मे बनी फिल्म “रण” का पोस्ट प्रोड्क्सन नेपाल की राजधानी काठमांडू में जोर शोर से चल रही है व अंतिम दौर में भी हैं इस खबर की पुष्टि खुद फिल्म के निर्देशक “चन्द्र पंत” ने की हैं ये फिल्म भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म है जिसमे मुख्य भुमिका में भोजपुरी जगत के रियल सुपरस्टार “आनंद ओझा” नजर आएन्गे तथा उनके विपरीत भोजपुरी सनसनी “काजल रघवानी” नजर आएगी साथ ही साथ सिने स्टार : सी.पी भट्ट,देव सिंह,मनोज सिंह टाईगर,नरेन खड़का,अयाज खान,हर्षित श्रीवास्तव,आदी भी अहम किरदारो में नजर आएन्गे पीआरओ आर्यन पांडे की माने तो इस फिल्म में अभिनेता आनंद ओझा का एक हैरतअंगेज अवतार व लुक दिखेगा जो भोजपुरी सिनेमा में किसी भी हीरो का एेसा लुक बहुत कम ही बार देखने को मिलता हैं “आनंद ओझा” और इस फिल्म के पीआरओ “आर्यन पांडे” की माने तो ये फिल्म भोजपुरी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मो में से एक होगी इस फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प हैं जो देखने पर ही पता चलेगी।
पीआरओ आर्यन पांडे से एक खास बातचीत में निर्देशक चन्द्र पंत ने बताया की मैं बहुत खुश हूँ की हमारी फिल्म “रण” का पोस्ट प्रोड्क्सन शुरू हो गया है जो बहुत जल्द ही पूरी हो जाएगी हम इस फिल्म के माध्यम से भोजपुरी जगत में एक नया ट्रेन्ड स्थापित करने की मनशा रखते हैं जिससे की भविष्य मे भोजपुरी से अश्लीलता खत्म हो सके और भोजपुरी के अंदर साफ सुथरी फिल्मो का चलन अग्रसर रहे उन्होने आगे बताया की फिल्म का पोस्ट प्रोड्क्सन बहुत जल्द पूरा हो जाएगा, क्योंकि इस फिल्म पर एक बहुत ही बेहतरीन टेक्निकल टीम वर्क कर रही हैं जिससे उम्मीद है की फिल्म का पोस्ट प्रोड्क्सन बहुत जल्द पूरा हो जाएगा।