मणि भूषण
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर में संविधान बचाओ, देश बचाओ और नागरिकता बचाओ जन जागरण पदयात्रा के आठवें दिन विभूतिपुर के चोचाही, भरपुरा पटपारा में सभा हुई । इसके बाद पदयात्रा उजियारपुर प्रखंड के डिहुली में प्रवेश किया । डिहुली में लक्ष्मी नारायण साह के स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी । सभा को संबोधित करते हुए माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार ने कहा कि भाजपा नफरत और घृणा की राजनीति करके आपसी भाईचारा और संप्रदायिक सद्भाव को समाप्त करने पर तुली हुई है । आजाद देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में अभद्र टिप्पणी भाजपा और आरएसएस के नेताओं के द्वारा किया जा रहा है । एनआरसी, सीएए और एनपीआर के माध्यम से लोगों की नागरिकता छींनने का कू चक्र चला रहा है । वहीं बिहार की नीतीश सरकार जल जीवन हरियाली के नाम पर पोखर पर बसे लोगों को घर उजाड़ने के लिए नोटिस दिया जा रहा है ।
इसलिए पदयात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए 25 फरवरी 2020 को जिलाधिकारी के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जाएगा । लोगों से भाग लेने की अपील की । सभा को माकपा जिला मंत्री रामाश्रय महतो, जिला सचिव मंडल सदस्य मनोज कुमार गुप्ता, महेश कुमार, सतनारायण सिंह, ललन कुमार, सिया प्रसाद यादव, विश्वनाथ महतो, श्याम किशोर कमल, मिथलेश सिंह, रामसागर पासवान, उपेंद्र राय, बबलू कुमार, भोला महतो, रामप्रवेश राय, राम लखन यादव आदि ने संबोधित किया ।