*महान लोकनायक बाबा केवल महाराज पर बनी फिल्म का किया अवलोकन। हर खबर पर पैनी नजर।*

डी कुमार

समस्तीपुर/मोरवा:- जिले का फिल्म क्षेत्र में नाम हो यही मेरे जीवन का अरमान है। यह बाते जिला के लाल फिल्म क्षेत्र में कमाल करने वाले अभिनेता अमरनाथ झा ने कहा। वहीँ अभिनेता अमरनाथ झा समस्तीपुर जिला के महान लोकनायक बाबा केवल महाराज पर बनी फिल्म अमर केबल का अवलोकन करने सारंगपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत व्यासपुर निजी डिजिटल स्टूडियो पहुंचे। फिल्म अभिनेता अमरनाथ झा ने बाबा अमर केबल फिल्म को देखने के बाद बताया कि स्थानीय कलाकारों के द्वारा बनाई गई यह फिल्म समस्तीपुर जिला के लिए मील का पत्थर है। फिल्म जगत में एवं इसकी खूब चर्चा नहीं होने के कारण ही यह फिल्म अब तक दर्जनों पुरस्कारों से वंचित रह गई है।जिले के मोरवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर गांव के पुत्र अभिनेता अमरनाथ झा ने हिंदी एवं भोजपुरी के दर्जनों फिल्मों में अपनी अदाकारी से सारे समस्तीपुर जिला को गौरवान्वित कर दिया है। मोरवा विधानसभा क्षेत्र के महेशपुर गांव के केदारनाथ झा एवं आशा देवी की सात संतानों में बड़े पुत्र अमरनाथ झावाराणसी में ड्रामा एवं फिल्म की ट्रेनिंग लेने के बाद गैंग ऑफ वासेपुर, ननिहाल,नैयका दूल्हा, दूल्हा गंगा पार के आदि दर्जनों फिल्मों में अपनी अदाकारी एवं प्रोडक्शन में सहयोग देकर समस्तीपुर जिला का नाम फिल्म क्षेत्र में रौशन कर दिया है। अभिनेता अमरनाथ झा बतलाते हैं कि मुंबई में जाकर युवक बहुत संघर्ष करते हैं, तब जाकर सफलता मिलती है। बिहार को फिल्म के लिए बहुत बड़ा क्षेत्र एवं फिल्म निर्माण में बिहार का सुनहरा भविष्य होने की संभावना व्यक्त करते हुए, अभिनेता अमरनाथ बताते हैं कि भविष्य में बिहार भी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अवश्य नाम करेगा। अभिनेता अमरनाथ झा बतलाते हैं कि बिहार की प्रतिभा बेजोड़ है।

बिहार का लोकेशन बेजोड़ है। फिल्मों को हिट कराने वाली हजारों कहानियां बड़ी ही बेजोड़ हैं। अभिनेता अमरनाथ झा चलाते हैं कि अपना बिहार और समस्तीपुर जिला सांप्रदायिक सौहार्द की जन्मस्थली है। बिहार में शास्त्र वर्णित समुद्र मंथन एवं अमृत वितरण स्थली होने से अधिक बिहार संपूर्ण विश्व का शिरमौर है। महान लोकनायक बाबा केवल महाराज, बाबा अमर सिंह, बाबा भुइंया, महाराज शैलेश, राजकीय मेला स्थल बाबा केवल स्थान इंद्र बारा, सांप्रदायिक सौहार्द की अनुपम स्थली ऐतिहासिक खुद नेश्वर स्थान आदि बिहार के ऐसे ऐतिहासिक एवं शाश्वत स्थान है जिन पर फिल्म बनाने से फिल्म सुपरहिट होगी और बिहार का नाम फिल्म क्षेत्र में अग्रणी हो उठेगा।यदि बिहार की इन ऐतिहासिक खूबियों को फिल्मों के द्वारा उजागर किया जाए तो बिहार प्रदेश संपूर्ण विश्व का अग्रणी प्रदेश बन जाएगा। इसके लिए अभिनेता अमरनाथ ने बिहार के सभी फिल्मी संगठनों को एक होने, एवं बिहार सरकार से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सहयोग करते हुए आगे आने का आह्वान किया। अभिनेता अमरनाथ ने बिहार में हो रहे समाज सुधार के कार्य जैसे दहेज उन्मूलन, बाल विवाह उन्मूलन, शराब उन्मूलन आदि समाज सुधारक आंदोलनों को फिल्म के लिए अच्छा खासा प्लॉट होने की बात बताते हैं। अभिनेता अमरनाथ बताते हैं यदि बिहार की सरकार फिल्म क्षेत्र में भरपूर सहयोग करे और फिल्मी कलाकारों को अपेक्षित सहायता प्रदान करे तो फिल्म जगत में बिहार का भविष्य सुनहरा हो सकता है।

Related posts

Leave a Comment