संजीव मिश्रा,
भागलपुर:- जिले में कुल 46 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है जिसमें सोमवार से इंटर की परीक्षा शुरू हो गई। जिले में 40 हजार 62 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी। सभी केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है। केन्द्र के आसपास भीड़ इकट्ठा होने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
शहरी क्षेत्र में 36 के अलावा कहलगांव और नवगछिया में पांच-पांच केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा के दौरान अनियमितता पाये जाने पर केन्द्राधीक्षक और वीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा केन्द्रों के मुख्य गेट पर प्रवेश पत्र की जांच करने के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी गई। सदर एसडीओ ने विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 144 के तहत केन्द्र की चारदीवारी से 200 मीटर की दूरी तक तीन से आठ फरवरी और 10 से 13 फरवरी तक निषेधाज्ञा आदेश जारी किया है। वहीं जिलाधिकारी प्रणव कुमार का स्पस्ट निर्देश है किसी भी स्थिति में कदाचार मुक्त परीक्षा होगी।