रंजीत कुमार
पटना:- बिहार राज्य के 1283 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा, कुल 12 लाख 5 हजार 390 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरे हैं। पटना जिले में कुल 82 केंद्र बनाए गए हैं ।
सभी जिलों में दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक तैनात रहेंगे ।
परीक्षार्थियों का 2 बार फिसकिंग किया जाएगा ।
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक हर हाल में पहुंचना अनिवार्य होगा। सभी जिलों में 4 -4 आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां परीक्षार्थी से लेकर वीक्षक और अधिकारी भी महिला रहेंगे। इस बार उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट पर भी परीक्षार्थियों का फोटो लगा रहेगा। एडमिट कार्ड में गलती और फोटो में त्रुटि होने पर भी देंगे परीक्षा, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड,वोटर आई कार्ड और पासपोर्ट की अटेस्टेड कॉपी दिखाकर परीक्षा दे सकते हैं।