वंदना झा
समस्तीपुर:- जिले के के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रो में गरीब व जरूरतमंद लोगो के बीच भोजन वितरित किया तथा जितवारपुर चौक पर श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण समस्तीपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ किया l उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा कि सभी गरीब व जरुरतमंदो को राशन समय पर मिलना चाहिए,और कहा कि बहुत सारे गरीब लोग ऐसे हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है , उनके लिए भी कोई उपाय किए जाने की जरुरत है l
क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि इसी आलोक में उन्होंने कोरोना उन्मूलन कोष में कुल 50 लाख रुपये में से 30 लाख रुपये की अनुशंसा राशन कार्ड से वंचित गरीब लोगो के राशन के लिए किया है।वहीं विधायक ने समस्तीपुर प्रखंड में चल रहे कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान व राहत कार्यो की समीक्षा प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता के साथ की तथा उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिया l विधायक ने प्रेस को बताया कि लॉकडाउन की वजह से हजारों दिहाड़ी मजदूरों पर रोजगार का संकट छाया हुआ है और उन्हें खाने-पीने की चीजों के लाले पड़ गए हैं।
इन मजदूरों व गरीब लोगो के भोजन की व्यवस्था के लिए सभी को आगे आना चाहिए। विधायक शाहीन ने अपने सहयोगियों के साथ समस्तीपुर शहर के माल गोदाम चौक , खाटू श्याम मंदिर के पास , हसनपुर दलित बस्ती , जितवारपुर निजामत पावर हाउस के पास स्थित दलित बस्ती तथा जितवारपुर चौथ में खिरहर पोखर स्थित दलित बस्ती में गरीब व जरुरतमंदो के बीच भोजन ,साबुन, मास्क आदि वितरित किया। भोजन से पूर्व सभी को हैंड वाश से हाथ साफ कराया गया एवं साबुन व मास्क भी उन मजदूरों के बीच वितरित किया गया।
भोजन वितरित करते समय शोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा गया साथ ही घर पर रहने की सलाह दी गई। उन्होंने मजदूरों से कहा कि ज्यादा जानकारी प्राप्त करने हेतु हेल्प लाइन नंबर 104 का प्रयोग करे तथा उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 9472455555 भी सार्वजनिक करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में वो बेहद मजूबती, तत्परता व निष्ठापूर्वक समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगो के साथ है l उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि हाथो को सही से धोए, साबुन तथा मास्क का प्रयोग करे , घरों में रहे व स्वास्थ्य सम्बन्धी नियमों का पालन करे l
मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जितवारपुर चौथ के सरपंच विष्णु राय, मुखिया चंदन कुमार , भाकपा माले नेता वृजनंदन राय “राजू “, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , नगर अध्यक्ष डाo जितेन्द्र प्रसाद उर्फ नन्नकी, जिला राजद नेता राकेश यादव , प्रमोद पंडित , मुकेश कुमार , प्रमोद कुमार पप्पू , एहसानुल हक चुन्ने, मनोज कुमार राय, जयलाल राय, परमानन्द राय, योगेंद्र पंडित , राजेश साह आदि मौजूद थे।