*अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में भुकंप सुरक्षा सप्ताह 2020 के अवसर पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। हर खबर पर पैनी नजर।*

वंदना झा

समस्तीपुर:- जिले के वारिसनगर प्रखंड के हाँसा पंचायत के शिव मंदिर फलहारी स्थान नागरबस्ती, उमवि नागरबस्ती नवीन, प्रावि बहादुरगंज तथा सारी पंचायत के मवि सारी में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,

समस्तीपुर एवं सहयोगी संस्था अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में भुकंप सुरक्षा सप्ताह 2020 के अवसर पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

वहीँ कलाकार सौरभ कुमार, विशाल कुमार गुप्ता, अंबर मिश्रा, निशांत कुमार, महेंद्र कुमार, अमिताभ कौशल, आदित्य कुमार आदि द्वारा गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भुकंप से पहले एवं बाद तथा भुकंप आने पर क्या करें,

क्या न करे और उससे बचने के उपाय आदि बताया गया। जिसमे भुकंप आने पर रूको, ढ़को और पकड़ो, बिजली का पोल, वृक्ष आदि से दूर रहने,

गैस सिलेंडर एवं बिजली का स्वीच ऑफ करने, खुले स्थान का उपयोग करने की जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर एचएम अशोक रजक, संजय कुमार,

कासीम सवां, औसेफा के निदेशक देव कुमार, सुरेश कुमार, इम्तियाज अहमद, कृष्ण मुरारी पूर्वे, रंजन कुमारी सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment