धर्मेंद्र कुमार
समस्तीपुर/दलसिंहसराय:- बीते दिन राष्ट्रीय उच्च विद्यालय दलसिंहसराय के सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। उक्त कार्यक्रम श्री शंभूनाथ चौधरी ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संपन्न किया। वहीँ देश प्रेम दिवस के रुप में जयंती मनाते हुए छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा,
नेताजी के इस जोशीले नारे को षछात्रों को सदा याद रखने के लिए कहा गया ,हो सके तो देश की सेवा खातिर हम लोग कुर्बानी देने के लिए तैयार रहें ।इस अवसर पर अमृता कुमारी शिक्षिका ,रश्मि कुमार एवं प्रेम कुमार, रामानंद पंडित, चंद्रशेखर यादव एवं रज्जी अहमद सहित अन्य शिक्षक लोग मौजूद थे।