०१. मानव कतार को लेकर निकाली जागरूकता रैली
विनय भूषण
समस्तीपुर/विभूतिपुर:- आगामी 24 जनवरी को प्रस्तावित मानव कतार को लेकर रालोसपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रैली निकाली । जो प्रखंड मुख्यालय से निकलकर खोकसाहा बाजार तक पहुंची और सभा के रूप में तब्दील हो गई । अध्यक्षता मनोज कुमार ने की । संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आगामी 24 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती मनाने और प्रत्येक पंचायत के एक विद्यालय के समक्ष मानव कतार लगाने की अपील की । जिसका स्लोगन हमें चाहिए शिक्षा और रोजगार होगा ।
सुबह 11:30 बजे से 12 बजे तक लगने वाले मानव कतार में शामिल होने को कहा । मौके पर कार्यक्रम प्रभारी रामदयालु महतो, महिला नेत्री स्वीटी प्रिया, रामकरण चौधरी, श्याम सुंदर पोद्दार, जनार्दन आजाद, अजय कुमार, अरविंद कुशवाहा, लक्ष्मी नारायण, गौरव कुमार, चंदन कुमार, सुनील कुमार दास, मुकेश कुमार, कमल कुमार सिंह, अशोक महतो, अमरजीत कुमार, होरील दास, लक्ष्मण कुमार, गणेश महतो, धीरेंद्र कुमार, रामचंद्र सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
०२. *विचार मंच ने किया कंबल वितरण।*
विनय भूषण
समस्तीपुर:- विभूतिपुर प्रखंड के नरहन स्थित एक निजी परिसर में मंगलवार को कंबल वितरण समारोह पूर्वक किया गया । अध्यक्षता समाजसेवी मदन सहनी ने और संचालन शोभाकांत राय ने की ।
मौके पर सुनील राय, प्रमोद कुमार सिंह, कमलेश राय, अरविंद राय, राजीव रंजन, सागर महतो, मुरारी राय, दिलीप राय, राकेश राम, एजाजुल, तौफीक, अमित कुमार आदि रहे ।