ठाकुर वरुण कुमार
समस्तीपुर:- जिले के बाजार समिति के पास FCI की ट्रक ने एक व्यक्ति को फिर कुचला, जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आए दिन FCI के ट्रक से घटना होते रहती है। ट्रक के चालक रोड पर इस तरह ट्रक को चलाते है जैसे कि वो हवाई जहाज को उड़ा रहे हैं। मृतक का नाम संटू ठाकुर (60) पिता स्व. मंगल ठाकुर मन्निपुर के निवासी बताए गए हैं जो अपने घर से छेनी बनवाने के लिए निकले थे को ट्रक नंबर BR 1G 5123 जो कि FCI का है। ट्रक ड्राइवर को ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
मृतक का घर नजदीक होने के कारण परिजन तुरंत पहुच गए, उन लोगो का रो-रो के बुरा हाल है। आक्रोशित लोगों ने घंटो तक SH 50 समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क जाम रखा। प्रशासन के पहल पर जाम हटा। जिले में भारी वाहनों के लिए सुबह 9:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक नो एंट्री रहती है फिर भी एफसीआई का ट्रक पूरे दिन बाजार में घूमता रहता है इसके ऊपर कोई पाबंदी नहीं है। प्रशासन को एक बार इस विषय पर भी विचार करना चाहिए और कोई रास्ता निकालना चाहिए ताकि आम जनता सकुशल रहे।