*मानव कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी ने सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों में कृषि यंत्र का किया वितरण । हर खबर पर पैनी नजर।*

डेस्क

घोड़ासहन/पू० च०:- सशस्त्र सीमा बल 71वी वाहिनी के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बुधवार को अठमोहान कैम्प के द्वारा सीमावर्ती विश्वकर्मा चौक पर आयोजित किया गया, जिसमे निःशुल्क मानव चिक्तिकसा शिविर, निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर एवम किसानों को कृषि के लिए निःशुल्क कृषि यंत्र वितरित किया गया,

वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी 47 वी वाहिनी के कमांडेंट देवानन्द ने ग्रमीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एसएसबी सीमा के सुरक्षा ही नही बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगो को स्किल ट्रेनिंग, निःशुल्क मेडिकल की सुविधा तथा पशुओं को निःशुल्क मेडिकल की सुविधा दे रही है।

वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसएसबी के चिक्तिकसक डॉ सुधीर कुमार व डॉ पंकज तेवतिया के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों के लगभग 300 मरीजो का चिकित्सीय जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।इस अवसर पर अठमोहान कैम्प के इंस्पेक्टर उपेन्द्र कुमार मिश्रा, जमुनिया कैम्प के इंस्पेक्टर ओमकार सिंह, मुखिया अवधेश कुमार, सहित दर्जनों की संख्या में एसएसबी जवान समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment