*बेखौफ अपराधियों ने मचाया तांडव। हर खबर पर पैनी नजर।*

ठाकुर वरुण कुमार, समस्तीपुर।

समस्तीपुर:- जिले में अपराधी है बेखौफ। इसी क्रम में जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के माली नगर पंचायत के वार्ड 13 में बूढ़ी गंडक तटबंध के निकट बसे विनय कुमार साह 55 के घर पर दर्जनों हथियारबंद अपराधियों ने रात्रि के करीब 12:30 बजे हमला बोल दिया। मिली जानकारी के अनुसार गृह स्वामी विनय कुमार साह किराना का दुकान चलाते हैं। सपरिवार सोए हुए थे तभी दर्जनों की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने उनके यहां हमला बोल दिया।

सभी अपराधी मुंह ढके हुए थे। जिसमें से 6-7 अपराधी अंदर चारदीवारी से कूदकर प्रवेश कर गए और भीतर का दरवाजा खोलने का प्रयास किए, तभी गृह- स्वामी के पुत्र कन्हाई कुमार 26 जो अपने भांजे प्रियांशु कुमार 6 के साथ सोए हुए थे। उन्हें कुछ आहट महसूस हुआ तब वह बाहर निकल कर देखें कि कुछ अपराधी बांध पर खड़े हैं और कुछ अपराधी अंदर घुस चुके हैं, तब उन्होंने छत पर रखे गमले और ईंट से उन अपराधियों पर प्रहार कर दिया। जिससे कई अपराधी घायल हो गए और उन में अफरा-तफरी मच गया और वह सब भागने की कोशिश करने लगे, भागने के दरमियान उन अपराधियों ने तीन बम फोड़े और पांच राउंड गोली फायर किया जिसमें कन्हाई कुमार और प्रियांशु घायल हुए। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीँ घटना की जानकारी सेवानिवृत्त दफादार सोगारथ राय के पुत्र शत्रुघ्न राय ने तुरंत स्थानीय थाना को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष नरेश प्रसाद यादव दल बल के साथ घटनास्थल के लिए प्रस्थान किए लेकिन चकमेहसी थाना क्षेत्र के सड़कों की स्थिति के कारण उन्हें घटनास्थल पर पहुंचने में लगभग 45 मिनट लग गया। जिस कारण डकैती में असफल रहे अपराधी भागने में सफल रहे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी भी घायल हुए हैं। लेकिन प्रभारी थानाध्यक्ष के अनुसार उन्होंने सभी अस्पतालों में पता लगाया है लेकिन किसी के भी इलाज की सूचना नहीं मिली है। मतलब अपराधियों ने कहीं दूसरी जगह इलाज करवाया है। फिलहाल घायल कन्हाई कुमार एवं प्रियांशु का एक निजी अस्पताल में इलाज करवाया गया। पुलिस छानबीन में जुट गई है। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक कुमार ब्रजेश ने बताया है कि अतिशीघ्र अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। अब देखें निरीक्षक साहब कब तक केस को सुलझा लेते हैं। वैसे इन के राज में अपराधी बेखौफ हैं। अगर कन्हाई कुमार हिम्मत नहीं दिखाते तो पता नहीं उनके यहां क्या सब होता। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है, देखें आगे क्या सब होता है?

Related posts

Leave a Comment