*सभी विद्यालयों की रसोईया रहेगी तैनात। हर खबर पर पैनी नजर।*

एस० यादव

समस्तीपुर:- जिले के हसनपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में मानव श्रृंखला कार्यक्रम को लेकर सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के मध्यान भोजन रसोईया की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान हसनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनिया लाल यादव ने सभी रसोइयों को आगामी 19 जनवरी को बिहार सरकार के जलजीवन हरियाली अभियान कार्यक्रम के समर्थन में तथा नशा मुक्ति,

बाल विवाह निषेध एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर बनाए जानी वाली मानव श्रृंखला कार्यक्रम के दिन प्रत्येक 200 मीटर पर स्वच्छ पेयजल के साथ रहने का दिया निर्देश। इसके साथ ही सभी रसोईया को मानव श्रृंखला निर्माण के लिए अपने साथ दस मानवबलों को तैयार कर लाने की जवाबदेही दी गई।

इसके अलावा सभी स्वच्छाग्राहीयों के साथ भी एक बैठक आयोजित की गई, उन्हें अलग-अलग स्थानों पर मानव श्रृंखला जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाए जाने को कहा गया। सभी रसोइया एवं स्वच्छाग्राहियों मानव श्रृंखला के लिए पूर्वाभ्यास भी किया। इस कार्यक्रम के मौके पर बीडीओ,

प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, एमडीएम प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, हसनपुर विधानसभा के जद यू मीडिया सेल प्रभारी संजीव कुमार कुशवाहा, प्रखंड लोजपा अध्यक्ष गौरीशंकर यादव,

जद यू महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सूरज राम सहित सभी विद्यालयों की रसोइया एवं स्वच्छाग्राही उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment