वंदना झा
समस्तीपुर:- जिले के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बलिराम भगत कॉलेज समस्तीपुर स्थित तालाब के तट पर लगभग 10 लाख की लागत से निर्मित सीढ़ी का निर्माण तथा लगुनिया सूर्यकंठ पंचायत के वार्ड संख्या- 04 में लगभग 10 लाख की लागत से निर्मित सड़क का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम के मौके पर मुखिया अशर्फी सहनी, पैक्स अध्यक्ष जयशंकर राय, राजद नेता रामसागर राय, राजेश कुमार रंजन, देवेंद्र चौधरी, शम्भू सिंह, देश बंधु, पिंकी राय, प्रमोद पंडित, मुकेश कुशवाहा, मनोज राय, सलीम अंसारी, योगेंद्र पंडित, रामाश्रय राय सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।