ठाकुर वरुण कुमार,
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड परिसर में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पूरे प्रखंड परिसर में मात्र 2 शौचालय हैं, लेकिन इन दोनों शौचालयों की स्थिति देखने लायक भी नहीं है।
वही उसके बगल में कचरे का अंबार लगा हुआ है, ठीक उसके सामने स्वच्छ भारत अभियान के तहत दीवारों पर “शौचालय को अपनाएंगे, बीमारी दूर भगाएंगे” का नारा लिखा हुआ है, लेकिन इस “शौचालय का उपयोग करने के बाद बीमारी को अपने नजदीक बुलायेंगे”
का नारा सिद्ध होता है। फिर भी हमारे प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार जी की नजर उस पर नहीं पड़ रही है। इसमें किसकी गलती बताई जाए?