*जिले के पेंशनर्स एसोसिएशन ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन किया। हर खबर पर पैनी नजर।*

वंदना झा

समस्तीपुर:- जिले के पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा समस्तीपुर के द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में बिहार राज्य पथ परिवहन परिषद धरना स्थल पर जिलामंत्री परमेश्वर प्रसाद महतो तथा अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। वहीँ जिला मंत्री ने आज के धरना प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए बताया की केंद्र सरकार के द्वारा जनविरोधी नीति अपनाते हुए नई नई नीतियां बनाई जा रही है।

जिसे हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम सरकार से मांग करते हैं कि 60 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को मासिक वेतन 5000 रुपये, सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया जाए। वहीँ आयुष्यमान भारत योजना के अंतर्गत सभी पेंशनरों सहित सभी बुजुर्गों को बिना किसी शुल्क का इसमें शामिल किया जाए। सभी नियोजित कर्मियों को नियमित किया जाए। ठेका प्रथा को बंद किया जाए। खाली पड़े सभी रिक्तियों पर नियमित बहाली, बेरोजगार युवकों को दिया जाए इत्यादि संगठन मांग पत्र के आधार पर किया जाए।

इस बैठक के मौके पर योगेंद्र बैठा, रामस्वरूप महतो, राजेश्वर राम, विष्णु देव मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद प्रभा, राम सागर महतो, साधु शरण महतो, विशेश्वर बैठा, अरुण कुमार, रामविलास ठाकुर, अखिलेश्वर झा, रामबरन पासवान, रामविलास महतो, चंद्र राम, प्रेम कुमार ठाकुर, राम प्रकाश रजक, भोला प्रसाद महतो, राजेश्वर प्रसाद, अनूप लाल महतो, ओम प्रकाश सिंह सहित इत्यादि लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment