ठाकुर वरुण कुमार
समस्तीपुर:- जिले के प्रखंड संसाधन केंद्र कल्याणपुर के सभागार में मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राजीव रंजन ठाकुर के द्वारा संचालित किया गया। प्रशिक्षक राजीव रंजन ठाकुर के द्वारा बताया गया कि 19-01-2020 को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का आयोजन होना है।
यह मानव श्रृंखला जल जीवन हरियाली मिशन दहेज प्रथा नशा मुक्ति बाल विवाह आदि विषयों को लेकर होना है। जिसमें टोला सेवकों और आशाओं को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जाकर जनता को जागरूक करने के विषय पर प्रशिक्षित किया जा रहा है
ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को एकत्रित करके मानव श्रृंखला को सफल बनाया जा सके। इस कार्यक्रम में सैकड़ों टोला सेवकों एवं आशाओं ने भाग लिया।