वंदना झा
समस्तीपुर:- जिले के जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में सामाजिक सुरक्षा की ओर से दिव्यांग जनों के बीच संबल योजना के अंतर्गत दिव्यांगों के 135 ट्राई साइकिल, 24 व्हील चेयर, सौ जोड़ा बैसाखी,
दो मोबाइल एवं 10 श्रवण यंत्र वितरित किया गया। वहीँ शिविर के मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग गायत्री देवी, जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता, जिला परिषद सदस्य संजय कुमार सिंह
, जिला परिषद सदस्य सावित्री, जिला परिषद सदस्य अर्चना कुमारी एवं उप प्रमुख पूसा रामपुकार महतो उपस्थित थे। इस शिविर में उपकरण वितरण के साथ साथ दिव्यांग जनों के बीच कंबल वितरण भी किया गया।