पद्माकर लाला
समस्तीपुर/ विद्यापतिनगर:- पंख से नहीं बल्कि हौसले से उड़ान होती है। सच्ची लगन, निष्ठा, त्याग, मेहनत और समर्पण भाव से किए गए हर काम में सफलता कदम चूमती है। इस उक्ति को बिहार महिला फुटबॉल टीम में शामिल हो कर चरितार्थ कर दिखाया है विद्यापतिनगर की बेटियों ने। वहीँ प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती इलाके मिर्जापुर गांव की इन प्रतिभाओं ने अपनी करिश्माई जौहर दिखा न केवल गांव में छुपी प्रतिभाओं का एहसास सूबे को कराया है बल्कि पंख से नहीं हौसले से उड़ान भरने की जद्दोजहद के बीच एक अच्छी खबर ने जिले सहित पूरे इलाके को गौरवान्वित किया है। एक साथ मिर्जापुर गांव की दो बेटियों साधना कुमारी व शेफाली कुमारी उर्फ मनीषा ने बिहार महिला फुटबॉल टीम में शामिल हो गांव का नाम रौशन किया है।
बिहार फुटबॉल एसोशियेशन के तत्वावधान में पटना में आयोजित राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल चयन शिविर में सोमवार को साधना के बिहार सीनियर व शेफाली कुमारी उर्फ मनीषा के जूनियर महिला फुटबॉल टीम में शामिल होने की घोषणा हुई।तो विद्यापति महिला फुटबॉल क्लब के पदधारकों सहित अभिवावकों की खुशी का ठिकाना न रहा।गरीबी को
झेल रही इन बच्चियों की खेल के प्रति अदम्य जीजिविषा से सफलता की इस कहानी को गढ़ने के बाद एक बार फिर विद्यापतिनगर सुर्खियों में है।
विद्यापति महिला फुटबॉल क्लब की तेज तर्रार डिफेंस खिलाड़ी मिर्जापुर निवासी रामनरेश सिंह व शीला देवी की पुत्री साधना कुमारी अगामी 12 जनवरी से 16 जनवरी तक हैदराबाद में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी । वहीं दूसरी ओर मिर्जापुर गांव के ही दिहाङी मजदूर सत्यनारायण सिंह व बेबी देवी की पुत्री स्ट्राइकर खिलाड़ी शेफाली कुमारी उर्फ मनीषा अगामी 14 से 18 जनवरी तक कुरुक्षेत्र (हरियाणा)में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा ले विद्यापतिनगर सहित जिले का मान बढ़ायेंगी। इस बाबत जानकारी देते हुए विद्यापति फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला ने बताया कि गत दिनों पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित प्रशिक्षण सह चयन शिविर के दरम्यान राज्यस्तरीय चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है।
जिसमें उक्त दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर बिहार सीनियर व जूनियर फुटबॉल टीम में जगह बनाई है। चयनित खिलाड़ी साधना व शेेफाली इससे पूर्व कई प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व कर अपने शानदार प्रदर्शन से जिले का नाम रौशन कर चुकी है। वे कहतीं हैं कि विद्यापति फुटबॉल क्लब के संयोजन में लगातार प्रशिक्षण व अभ्यास की बदौलत हमने आज यह मुकाम हासिल किया है। बेहतर प्रदर्शन कर इलाके का नाम रौशन करूंगी। चयन पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी,क्लब के अध्यक्ष पी.एस. लाला, उपाध्यक्ष अर्पिता प्रीतम,सचिव धीरज कुमार सिंह,कोच रजी अहमद व नीरज कुमार सिंह,संरक्षक रंजीत निर्गुणी,नवल किशोर सिंह,वीरेन्द्र सिंह,पूर्व मुखिया विश्वनाथ प्रसाद,जदयू अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह,दलसिंहसराय जदयू अध्यक्ष अजीत कुमार,नगर जदयू अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम,सरपंच रंजीत सिंह, मुखिया विवेकानंद सिंह, प्राचार्य डॉ.शशिशेखर प्रसाद सिंह,जयराज पासवान, कैलाश पासवान आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।